BusinessTrending

Gainers & Losers: KFin Tech और NMDC समेत इन शेयरों में आज रही तेज हलचल, इंट्रा-डे में बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार तीसरे दिन बिकवाली का भारी दबाव दिखा। फार्मा और आईटी शेयरों ने मार्केट को संभालने की कोशिश तो की लेकिन बैंकिंग और मेटल शेयरों के दबाव में सेंसेक्स-निफ्टी 50 आधे फीसदी से अधिक टूट गए। रिकॉर्ड हाई से ये करीब 8 फीसदी नीचे आ चुके हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *